गुजरात चुनाव: बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने, मोरबी में करेंगे सभा
आज सौराष्ट्र में आमने-सामने होंगे PM मोदी, राहुल गांधी और हार्दिक पटेल
गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार में बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी ताकत जमकर झोंक दी है। सोमवार को चार रैलियों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को फिर चार रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं राहुल गांधी भी दो दिन गुजरात में हैं और हार्दिक पटेल भी बुधवार से चुनाव प्रचार में जुटेंगे और मोरबी के किसानों के बीच होंगे.
पहली बार ऐसा संयोग हुआ है कि दोनों सोमनाथ में एक ही दिन मौजूद रहेंगे। मोदी दोपहर 12 बजे सोमनाथ के पास प्राची में जनसभा करेंगे, जबकि राहुल 1 बजे के बाद सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने जाएंगे। मोदी दर्शन के लिए जाएंगे या नहीं यह तय नहीं हुआ है।
बता दें कि राज्य में 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग होनी है। वहीं, रिजल्ट 18 दिसंबर को आएगा।
गौरतलब है कि हार्दिक पटेल ने खुलकर बीजेपी के खिलाफ खड़े होने से इस चुनाव में पाटीदारों के वोट बंटने की बात कही जा रही है।
तो वही मोदी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गुजरात को बदनाम करती रही है।