लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहीं हो रहा है लाक डाउन के नियमों का पालन।
जहां लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे अपने अपने नियमों का को बनाकर अपने मातहतों को द्वारा लोगों को जागरूक करते है वहीं उनके मातहत उन्ही के नियमो का उल्लंघन करने को तैयार रहते है
लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहीं हो रहा है लाक डाउन के नियमों का पालन। शाम 7:00 बजे के बाद कर्फ्यू के आदेशो के बाद भी नहीं हो रहा पालन। नियमो को ताक पर रख खुले आम नियमों का हो रहा उल्लंघन, आखिर क्यों खुल रहीं है शाम 7:00 बजे के बाद सब्जी मंडी और दूध की डेरिया। दुकानदार बिना मास्क के दुकान का माल बेचते हुए नज़र आये आखिर क्यों नही है लोगो मे कोरोना और कर्फ्यू का डर आखिर क्यो कर रहे नियमो का उलंघन आखिर क्यों नहीं किया जा रहा है लाक डाउन नियमों का पालन।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ