लखनऊ जेसीपी द्वारा जीआरपी लाइन का निरीक्षण किया गया
जेसीपी द्वारा जीआरपी लाइन का निरीक्षण किया गया
नाका क्षेत्र में मिले कॅरोना पॉजिटिव के कारण बैरियर लगा का आवागमन बन्द किया गया
बैरियर लगा कर जेसीपी द्वारा कड़ाई से हॉटस्पॉट का पालन करने के दिये गए निर्देश
लोगो के जीआरपी लाइन क्षेत्र में आने जाने से पूरी तरह से रहेगी रोक
लोगो को सुविधा के अनुसार फल सभी दूध व घरेलू उपयोगी समान को पहचाने के जेसीपी ने दिये आदेश
साथ ही बैरियर में मौजूद सुरक्षा कर्मियों को जेसीपी द्वारा सैनाटाइज़र व फेस मास्क भी बाटे गए
मौके पर जेसीपी के साथ नाका इंस्पेक्टर सुजीत कुमार दुबे व नाका पुलिस टीम मौजूद।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ