ट्रेन में सोती हुई महिलाओ के पर्स , ज़ेवर , मोबाइल , रुपये चोरी करने वाले गैंग को जीआरपी ने पकड़ा
बरेली (अशोक गुप्ता )- ट्रेन में चोरी करने वाला गैंग जीआरपी पुलिस ने धर दबोचा काफी लंबे समय से ट्रेन के अंदर सोती हुई महिलाओं के पर्स , जेवर , मोबाइल , रुपए आदि की चोरी काफी लम्बे समय से करते चले आ रहे थे
आज माल का बटवारा करने के दौरान बरेली जीआरपी पुलिस ने धर दबोचा बरेली जंक्शन जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया एसपी रेलवे मुरादाबाद अपर्णा गुप्ता के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में यात्रियों के जेवरात और सामान चुराने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है प्रभारी निरीक्षक जीआरपी अमीराम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हनीफ और अरविंद कुमार नाम के दो शातिर चोरों को बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक के पास से गिरफ्तार किया है पकड़े गए दोनों अभियुक्त हनीफ पुत्र जाकिर निवासी थाना संडीला जिला हरदोई का है और अरविंद कुमार उर्फ सोनू पुत्र राजेंद्र पाल निवासी हरदोई का है को गिरफ्तार किया है उनके पास से दो मोबाइल फोन दो मंगलसूत्र मैं पेंडल चार लेडीस अंगूठी एक जेंट्स अंगूठी 2 सोने के गले का सेट 3 जोड़ी सोने की कान की झुमकी 1 जोड़ी सोने के कान की बाली 1 जोड़ी सोने के कंगन एक सोने की चेन बरामद की है एक जोड़ी पाजेब एक आदत जेंट्स घड़ी ₹8800 नगद एक लेडीज पर्स दो आधार कार्ड कुल ₹600000 की कीमत का जेवरात बरामद की है पकड़े गए अपराधियों ने बताया यह लोग ट्रेन में यात्रा करने वाले महिलाओं के सोते समय पर्स व कीमती जेवरात चुरा लिया करते थे जीआरपी पुलिस टीम में दरोगा शैलेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल भुवनेश्वर सिंह सिपाही कामिल और दीपक कुमार ने टीम के साथ दोनो चोरो को पकड़ लिया ।