ग्रीन सोल्जर ने पैदल गश्त कर मनाया संविधान दिवस
*अच्छी और ज्यादा गश्त करने वाले कर्मचारी 26 जनवरी को होंगे सम्मानित*
पीलीभीत। संविधान दिवस के अवसर पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर जावेद अख्तर और डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल के निर्देश पर पांचों रेंज में पैदल गश्त की गई।

भारतीय संविधान में वन्य जीवन को मानव के साथ बराबरी दी गई है।इसी उपलक्ष में पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने इस संविधान दिवस को पैदल गश्त के रुप में मनाया।

बृहस्पतिवार सूर्योदय से पहले ही पीलीभीत टाइगर रिजर्व के ग्रीन सोल्जर आबादी क्षेत्र से लगे जंगल सीमा पर गश्त के लिए निकल पड़े और जंगल सीमा क्षेत्र से लगे खेतों में काम कर रहे हैं किसानों को सूर्यास्त के बाद तक जागरूक किया।
साथ ही जहां जहां वन्य जीव के पग मार्ग जंगल से बाहर खेत की ओर नजर आए ऐसी जगह को चयनित कर तार फेंसिंग और खाई खुदवाने के लिए भविष्य में योजना भी बनाई साथ ही पीटीआर उत्तराखंड बॉर्डर से लेकर शाहजहांपुर बॉर्डर बरेली बॉर्डर, नेपाल बॉर्डर तक जंगल के भीतर से गश्त प्रारंभ की गई। पैदल गश्त के दौरान ट्रेनिंग डीएफओ श्री विकास नायक ने पीटीआर की रेंजों में ग्रीन सोल्जर के साथ संग बराबर गश्त में हिस्सा लिया। बराही रेंज में वन क्षेत्राधिकारी श्री डीके गोयल ने, हरीपुर रेंज में वन क्षेत्राधिकारी श्री साजिद हुसैन ने,माला रेंज में वन क्षेत्राधिकारी राम जी, और दियोरिया वन क्षेत्राधिकारी श्री गिरीश चंद्र और महोफ रेंज के ग्रीन सोल्जर ने पैदल गश्त कर ग्रामीणों को जागरूक किया।
साथी जंगल के अंदर गश्त के दौरान शिकारियों की भी छानबीन की गई। लुढ़क जाल या वन्य जीवन को नुकसान पहुंचाने वाली वस्तुओं को भी जंगल सीमा क्षेत्र में ढूंढा गया।इधर पीटीआर के वरिष्ठ अधिकारियों ने अच्छी और ज्यादा गश्त करने वाले ग्रीन सोल्जर को 26 जनवरी के मौके पर सम्मानित करने का मन बना लिया है। गश्त के दौरान डिप्टी रेंजर चंद्रसेन मोरिया, दिनेश गिरी, सिद्दीक अहमद, गनी सिंह, राम भरत यादव, संदीप सिंह, प्रदीप कुमार, जितेंद्र पाल सिंह, पुरान लाल सिंह सहित पांचों रेंज के कर्मचारी मौजूद रहे।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !