जिले के 87 युवा उद्यमी बने, साक्षात्कार के बाद हरी झंडी
शेखपुरा। जिले के 87 युवाओं को उद्यम के लिए आवश्यक वित्तीय ऋण दिया जाएगा। इन युवा उद्यमियों को ऋण देने की स्वीकृति के पैनल बोर्ड के साक्षात्कार के बाद दिया। यह पैनल बोर्ड एडीएम सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में आवेदकों का एक-एक करके साक्षात्कार लिया।
इसमें बड़ी संख्या में युवतियों ने भी खुद का उद्यम लगाने में अपनी रुचि और हौसला दिखाया। पैनल बोर्ड में एडीएम के साथ वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, आर सेट्टी के निदेशक निर्मल कुमार, जिला उद्योग महाप्रबंधक भी शामिल थे। इस साक्षात्कार में पटना से आए राज्य सरकार के प्रतिनिधि तथा खाड़ी ग्रामोउद्योग के अधिकारी भी शामिल हुए।
इस बाबत वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य ने बताया कि यह साक्षात्कार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया। इसमें जिले के कुल 88 युवक युवतियों ने अपना आवेदन दिया था। इसमें से साक्षात्कार के बाद 87 का आवेदन स्वीकृत किया गया। इन लोगों को अब अपना उद्यम खड़ा करके के लिए विभिन्न बैंकों से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। बताया गया कि उद्यम के लिए 50 हजार से 25 लाख तक का कर्ज देने का प्रावधान है।
उन्होंने बताया कि नीति आयोग ने भी शेखपुरा को देश के 115 पिछड़े जिलों में शामिल करके यहां युवाओं को अपना उद्यम खड़ा करने के लिए ऋण तथा तकनीकी सुविधा देने की योजना बनाई है। इसी को लेकर आवेदकों के साक्षात्कार में भी कुछ लचीला रुख अपनाया गया। स्वीकृत आवेदनों पर एक महीने के भीतर ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश विभिन्न बैंकों को दिया गया है।
सोनू मिश्रा की रिपोर्ट ,शेखपुरा (बिहार)