हरदोई मेला महोत्सव का हुआ भव्य शुभारम्भ
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि हरि गोविंद सेठी ने कहा कि जनपद हरदोई महोत्सव कार्यक्रम से हरदोई में जो सांस्कृतिक चेतना का पुनः जागरण हुआ है वह सराहनीय है।ऐसे आयोजन जनपद की प्रतिभाओं को पुष्पित व पल्लवित करने का काम करते हैं।विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओ के आयोजन से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर मिलेंगे।कार्यक्रम आयोजक रवि किशोर गुप्ता ने कहा कि कई शहरों में महोत्सव का आयोजन होता था जिससे हरदोई अछूता था।इसी को ध्यान में रखते हुए हरदोई मेला महोत्सव का शुभारंभ किया गया जो सभी के सहयोग से अनवरत रूप से चल रहा है।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में बीस, चित्रकला में तीस व फेस पेन्टिंग में पन्द्रह बच्चों ने प्रतिभाग किया।निर्णायक की भूमिका चित्रा बाजपेई,रुचि रस्तोगी व अंकिता वर्मा ने निभाई।संचालन कुलदीप द्विवेदी ने किया।
कार्यक्रम में आयोजक अखिलेश गुप्ता, आशू गुप्ता,अजीतशुक्ल,विशाल सिंह,आयुषी अस्थाना,शरद पांडेय,अंकित राठौर, निधि वर्मा,तान्या रस्तोगी, आयुषी रस्तोगी आदि रहे।
*हरदोई मेला महोत्सव में कवि सम्मेलन 23 को*
शहर के नुमाईश मैदान में आयोजित दस दिवसीय कवि सम्मेलन में दिनांक 23 दिसम्बर को सायं 4 बजे से हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें लखनऊ से जीन्यूज के चर्चित शो कवियुद्ध फेम प्रख्यात मिश्र,शिवगढ़ से हास्य कवि जमुना प्रसाद ‘अबोध’,रायबरेली से ओजकवि व संचालक नीरज पाण्डेय, लखीमपुर से श्रृंगार की कवयित्री रंजना सिंह’हया’, बाराबंकी से हास्य कवि प्रमोद पंकज,सीतापुर से गीतकार जगजीवन मिश्र,श्रावस्ती से हास्य कवि धर्मराज उपाध्याय, हरदोई से वरिष्ठ कवि राजकुमार सिंह सोमवंशी,युवा कवि प्रखर पाण्डेय व आकाश सोमवंशी काव्यपाठ करेंगे।यह जानकारी कवि सम्मेलन के संयोजक हास्यकवि अजीत शुक्ल ने दी
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !