ग्रैंड फ़िनाले होगा बरेली में !
अगर आपके पास टैलेंट है तो आपको कोई आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता । ऐसे ही हुनर और प्रतिभा को बरेली में एक प्लेटफार्म पर लाया जा रहा है ।
रोटरी क्लब ऑफ बास बरेली अपना दूसरा ग्रांड फ़िनाले आयोजित करने जा रहा हैं ! फ़िनाले की तैयारी के लिये शहर के एक होटल में अलग अलग प्रतिभाओं का ऑडिशन लिया गया। इसके अलावा देश के 15 अलग अलग शहरों में भी ऑडिशन लिए गए। जिसमे डांसिंग, सिंगिंग,एक्टिंग आदि प्रतिभाओं का ऑडीशन लिया गया। लगभग 40 लोगों का चयन किया गया ! ग्रैंड फ़िनाले बरेली में होगा, जिसमें बॉलीवुड स्टार महिमा चौधरी अपना जलवा बिखेरेंगी ।
बाइट: नेहराज
बाइट: बबिता चौधरी
बाइट: राहुल लखोटिया