सुन्नियों के ताजदार के जनाज़े में उमड़ा जन सैलाब

बरेली सुन्नियों के ताजदार के जनाज़े में उमड़ा जन सैलाब। ताजुशशरिया के शहजादे व शहर काज़ी मुफ़्ती असजद रज़ा क़ादरी ने इस्लामिया ग्राउड में जनाज़े की नमाज़ अदा करायी।

 

 

दरग़ाह आला हज़रत। खानदान से दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियां, सज्जादानाशीन हज़रत अहसन मियां, हज़रत मन्नानी मियां, जनाब सलमान हसन क़ादरी,हज़रत तौसीफ मियां, हज़रत अंजुम मियां, हज़रत तस्लीम मियां, दामाद ताजुशशरिया मुफ़्ती हज़रत सलमान मियां(छत्तीसगढ़), हज़रत फरहान मियां(सऊदी अरब), हाजी मंसूब अली साहब, हाजी बुरहान अली साहब, मुफ़्ती आशिक़ हुसैन, हज़रत सिराज़ मियां, हज़रत हस्सान मियां, हज़रत उमर मिया, मौलाना अदनान मियां, जनाब मौज़ज़्म रज़ा, हज़रत अनस मियां, हुस्साम मियां, हम्माम मियां, सय्यद आसिफ मियां मोहतिशिम रज़ा, अल्लामा ज़िया उल मुस्तफ़ा, बगदाद शरीफ से मुफ़्ती गुलाम मुस्तफ़ा, साउथ अफ्रीका के मुफ़्ती आफताब क़ासिम, ओमान से मौलाना सलमान फरीदी, मारीशस से हाफिज़ इस्लाम अजहरी, बांग्लादेश से हाजी अमीन, अरब, दुबई, नेपाल, अमेरिका के उलेमा के अलावा कारी मुर्तज़ा,मुफ़्ती नाज़िम अली, मुफ़्ती अफजाल रज़वी, मुफ़्ती अकिल रज़वी, मुफ़्ती सलीम नुरी, मुफ्ती अफज़ाल रज़वी, मुफ़्ती खुर्शीद आलम, फरमान हसन खान, मोइन खान, सय्यद कैफ़ी, आबिद खान, अतीक अहमद, सय्यद अजीमुद्दीन, शाहिद नुरी, अजमल नुरी, ताज खान, हाजी अब्बास, मोहसिन रज़ा, नासिर कुरैशी, परवेज़ नुरी, यूनुस गद्दी, ताहिर अल्वी, डॉक्टर नफीस खान,अफज़ाल बेग, नदीम कुरैशी,सय्यद सैफी, इशरत नुरी, आसिफ रज़ा, मुजाहिद बेग, कामरान खान, नावेद खान, हाजी जावेद खान, तहसीन रज़ा आदि लोग जनाज़े में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: