ग्रामीण महिलाओं में जागरुकता लाने का काम करेंगी मानुषी छिल्लर
मानुषी के मिस वर्ल्ड बनने के बाद एक सवाल सबके जहन में है. वह यह कि क्या मानुषी बॉलीवुड में एंट्री करेंगी? मानुषी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, फिलहाल मेरे दिमाग में बॉलीवुड नहीं है. मैं अभी बॉलीवुड में नहीं आना चाहती. मैं इस समय अपने सोशल कैंपेन पर फोकस करना चाहती हूं. ग्रामीण महिलाओं में जागरुकता लाने की ज्यादा जरूरत है.’ बता दें कि मानुषी प्रोजेक्ट शक्ति संचालित करती हैं, जो ग्रामीण महिलाओं में सेनेटरी पैड के प्रति जागरुकता लाने के लिए काम करता है. कॅरियर चुनने के सवाल पर मानुषी ने कहा कि वे डॉक्टर का पेशा अपनाना चाहती हैं.मिस वर्ल्ड ब्यूटी पीजेंट के दौरान सबसे चैलेंजिंग मूवमेंट को याद करते हुए मानुषी ने कहा, सभी कंटेस्टेंट एक जैसे थे. सभी एक जैसा फील कर रहे थे. इस दौरान अलग अलग भाषाएं होने के कारण उनसे बात करना, कम्युनिकेट करना सबसे चैलेजिंग रहा. इसके अलावा पीजेंट के दौरान सभी बेहद सपोर्टिव रहे.हरियाणा की रहने वाली मानुषी ने इस साल फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता था. इसके बाद छिल्लर ने चीन के सान्या शहर एरीना में आयोजित समारोह में दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 108 सुंदरियों को पछाड़ कर मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया है. प्रियंका चोपड़ा के मिस वर्ल्ड बनने के 17 साल बाद मानुषी ने यह खिताब अपने नाम किया. मानुषी छिल्लर देश की छठी मिस वर्ल्ड हैं, इससे पहले रीता फारिया, ऐश्वर्या राय, डायना हेडन, युक्ता मुखी, प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी हैं. हैदराबाद में शुरू होने वाले वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (GES) में शामिल होंगी. अमेरिका और भारत की सह-मेजबानी में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में कई मशहूर हस्तियां हिस्सा लेंगी. सोनम और मानुषी इस कार्यक्रम के बतौर पैनलिस्ट शामिल होंगी.