ग्राम विकास अधिकारी , ग्राम पंचायत अधिकारी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
बरेली में आज ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है इन मांगों को लेकर हम पहले भी धरने पर बैठे थे,इसके बाद सरकार ने 2 माह का समय मांगा था।कहा कि 2 महीने के बाद सारी मांगे पूरी कर दी जाएंगी। इसके अलावा भी लगातार ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति उत्तर प्रदेश कई बार धरने पर बैठ चुकी है,और कार्य बहिष्कार भी कर चुकी है।इस बार ज्ञापन में कहा गया है कि हमारी मांगों को नहीं माना गया तो हम पूरी तरीके से कार्य बहिष्कार कर देंगे।
ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति की 3 सूत्रीय मांग यह है कि ग्राम विकास अधिकारी अथवा ग्राम पंचायत अधिकारी की मिनिमम योग्यता इंटरमीडिएट है,इसे इंटरमीडिएट के स्थान पर ग्रेजुएशन तक कर दिया जाए,और ट्रिपल सी की जगह ओ लेवल का प्रमाण पत्र लागू किया जाए।साथ ही ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी को पुराने छठे वेतन आयोग के समकक्ष 5200 रुपये से 20200 वेतन में 2000 का ग्रेड वेतन दिया जा रहा है जबकि हमारी मांग है कि हमें 2800 ग्रेड वेतन वेतन दिया जाए,जो कि सातवें पे कमिशन में 29200 प्रारंभिक वेतन होता है। इसी तरीके से कहा कि हम चाहते हैं कि हमें पदोन्नत पद का वेतनमान दिया जाए, अगर पदोन्नति संभव नहीं है तो। उन्होंने कहा कि हमारी यही मेन मांग है। अगर इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो जैसे भी प्रांत के निर्देश होंगे हमारा आंदोलन चलता रहेगा। आगे जाकर जनवरी में हम पूरी तरीके से कार्य बहिष्कार कर देंगे सारे काम बंद कर देंगे।