ग्राम प्रधान की मृत्यु उपरांत परिजनों को 2 लाख की बीमा राशि दी जाए !
अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने दिया ज़िलाधिकारी को ज्ञापन।
अखिल भारतीय प्रधान संगठन के कार्यकर्ताओं ने ज्ञानेंद्र चौधरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन ज़िलाधिकारी को सौंपा और मांग की कि ग्राम प्रधानों का मानदेय बढ़ाया जाए और ग्राम प्रधान की मृत्यु उपरांत 2 लाख का मुआवज़ा दिया जाए ! ग्राम प्रधानों को आयु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र बनाने के अधिकार दिए जाएं और ज़िला अधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्येक माह ग्राम प्रधानों की एक बैठक का भी आयोजन किया जाए। ग्राम प्रधानों के विरुद्ध कोई मुकदमा कायम करने से पहले उपनिदेशक पंचायत से अनुमति ली जाए और झूठा मुकदमा दर्ज कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए ! ज्ञापन देने अमर सिंह , कयूम प्रधान , पीतम सिंह प्रधान चौधरी गौरव सिंह , श्रीपाल सिंह यादव , दुर्गा प्रसाद , आदि उपस्थित रहे !