राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर राजभवन स्थित बापू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर राजभवन स्थित बापू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात जी0पी0ओ0 स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
उन्होंने गांधी आश्रम में जाकर वहां चरखा भी चलाया। इसके बाद उन्होंने राजभवन में उत्तर प्रदेश क्षय निवारक संस्था के टी0बी0 सील बिक्री अभियान के 71वें कैम्पेन का लोकार्पण किया। राज्यपाल ने गांधी जी के जीवन दर्शन पर राजभवन के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखा। राजभवन के बच्चों ने राजभवन की गतिविधियों पर आधारित पुस्तक ‘गतिशील राजभवन’ का विमोचन भी किया। राज्यपाल ने इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा बाढ़ पीड़ितों हेतु भेजे जाने वाली राहत सामग्री की गाड़ियों को झण्डी दिखाकर रवाना किया
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !