गवर्नर को चुप रहना पड़ता है प्रधानमंत्री ग़लत रास्ता है किसानों को यहां से दबाकर भेजना: सत्यपाल मलिक
बागपत में मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक की एक और बात सुनिए :- मैं गवर्नर बनने के लायक़ नहीं क्योंकि गवर्नर को चुप रहना पड़ता है और मैं कोई मुद्दा होता है तो उस पर बोलता ज़रूर हूँ।
फिलहाल किसानों के मुद्दे पर चुप न रह सका। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से कहा इनको दिल्ली से ख़ाली हाथ मत भेजना क्योंकि सरदार 300 साल तक याद रखते हैं।।बागपत में किसान आंदोलन पर मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बोला कि “मैं हाल में ही सीनियर जर्नलिस्ट से मिला, मैंने उनसे कहा, तुम ही प्रधानमंत्री को समझाओ, मैंने तो कोशिश कर ली अब तुम उनको समझाओ, यह ग़लत रास्ता है किसानों को यहां से दबाकर भेजना, पहले तो ये जाएंगे ही नहीं।।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !