राज्यपाल ने परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया पर दी बधाई
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को भगवान परशुराम की जयंती एवं अक्षय तृतीया पर बधाई देते हुए अपनी मंगलकामनाएं प्रेषित की हैं।
राज्यपाल ने कहा कि भगवान परशुराम ज्ञान, पराक्रम एवं वीरता के अद्वितीय संगम थे, जिन्हें प्रकृति एवं पशु-पक्षियों के प्रति अत्यधिक लगाव था। उन्होंने कहा कि हमारे महापुरूषों की शिक्षाओं का अनुसरण कर हम एक आदर्श समाज की स्थापना कर सकते हैं। राज्यपाल ने वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से बचाव हेतु अपने घरों में रहकर ही पर्व एवं त्यौहार मनाने को कहा है।
आल राईट न्यूज़ लखनऊः 25 अप्रैल, 2020