16 YouTube चैनल ब्लॉक, देश विरोधी कंटेंट पर सरकार का कड़ा एक्शन
वैसे तो आये दिन Youtube लोगो के चैनल को Delet करता रहा है लेकिन इस बार मामला थोडा हट कर है , सरकार भी Youtube का साथ देने के लिए तत्पर है .
दरसल , सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने के लिए 16 यूट्यूब न्यूज चैनलों को बैन कर दिया है. भारत के 10 चैनल शामिल आपको बता दें कि IT नियम, 2021 के तहत आपातकालीन शक्तियों (Emergency Powers) का इस्तेमाल करके 10 भारतीय और 6 पाकिस्तानी YouTube चैनल ब्लॉक किए गए हैं.
YouTube चैनल भारत में दहशत पैदा करने, सांप्रदायिक विद्वेष भड़काने और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए झूठी, असत्यापित जानकारी फैला रहे थे. करोड़ों में था फैनबेस इन YouTube आधारित न्यूज चैनलों के दर्शकों की संख्या 68 करोड़ से अधिक थी.
आपको बताते चले कुछ दिन पहले All Rights Magazine नाम से हमारा चैनल भी हैक कर लिया था , जिससे संस्था को काफी नुकशान भी हुआ था . बताते चले इसपर आल राइट्स न्यूज़ के संपादक और बिजनेसमैन गोपाल चन्द्र अग्रवाल ने कड़ी निंदा भी की थी .