उर्स ए पाक में मांगी गई दुआएं कुबूल करना सरकार शाहदाना वली,सय्यद बाबा के कुल के साथ उर्से शाहदाना वली का समापन
बरेली आज दिनक,1,6,21,को
उर्से हज़रत शाहदाना वली रहमतुल्लाह अलेह के पाच में दिन की शुरुआत मजरे मुबारक पर गस्ल शरीफ कर सनादाल पेशा किया
सुबह 9 बजे उलेमा इकराम ने तक़रीरी महफ़िल सजाई, हाफ़िज़ मुशाईद राज़ ने अपनी तक़रीर में कहा कि बुराइयो को रोकने का रास्ता हैं नमाज़,नमाज़ जन्नत की कुँजी हैं,पाबंदी से नमाज़ पढ़ने पर ज़ोर दिया
कुल शरीफ़ की रस्म अदायगी के बाद सूफ़ी अब्दुल वाजिद खां बब्बू मियां ने अमन चैन,मुल्क व आवाम की क़ामयाबी सलामती,खुशहाली,तरक़्क़ी कोरोना खात्मे के साथ भाईचारे के लिये खुसूसी दुआ की।
इसी कड़ी में ज़फ़र अली खान ने दरगाह पर खिदमत करने वालों की दस्तारबन्दी कर हौसला अफजाई की
उर्से की व्यवस्था देखने वालों में , इरफान घोसी,ख़लील कादरी, सलीम राज़, दिलावर खां,अब्दुल सलाम नूरी,हाजी अबरार खा,वसी अहमद, भुरा साबरी,शेजाद अंसारी,नौशाद घोसी मो शान,सईद खा,रहे।
उर्से मुबारक के समापन की घोषणा करते हुऐ मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने उर्स प्रोग्रामो की व्यवस्था करने वालो के साथ सभी अक़ीदतमन्दो का शुक्रिया अदा करते हुए लोगो को फतह का तबारूक दिया
वसी अहमद वारसी
मीडिया प्रभारी
मो 9258781785
बरेली से मुशाहिद रज़ा ख़ान की रिपोर्ट !