सरकार भले ही मनरेगा मजदूरों से काम कराने का दे निर्देश मगर गांव में उड़ाई जा रही खुलेआम धज्जियां
सरकार भले ही मनरेगा मजदूरों से काम कराने का दे निर्देश मगर गांव में उड़ाई जा रही खुलेआम धज्जियां
गांव में मिट्टी का काम खुलेआम कराया जा रहा जेसीबी मशीनों से मनरेगा मजदूरों को नहीं मिल रहा काम
ग्राम प्रधान ने कहा कि स्कूल के मास्टर करा रहे काम जबकि स्कूल पर मजदूरों से नहीं जेसीबी से हो रहा काम।
डीसी मनरेगा ने झाड़ा पल्ला कोई आईडी नहीं जनरेट सेक्रेटरी को बताया कि कोरोना के चलते हैं क्वॉरेंटाइन
डीसी इंद्रपाल सिंह ने कहा मनरेगा को ना करें बदनाम मेरा काम नहीं, स्कूल के मास्टर साफ करा रहे झाड़ी
यदि सरकारी धन से हो रहा स्कूल पर काम तो मजदूरों की बजाय जेसीबी मशीनों से क्यों कराया जा रहा काम
चुनाव नजदीक आने से हर हाल में धन खपाने में जुटे विकास विभाग के अधिकारी और ग्राम प्रधान
बस्ती जिले के कप्तानगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत सरैया मिश्र स्कूल के पास जेसीबी से हो रहे कार्य का मामला बस्ती
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ