सरकार अपनी पार्टी के नेता विधायकों से बेटियों की इज़्ज़त नहीं बचा सकती – कांग्रेस
बरेली महानगर अध्यक्ष चौधरी असलम मियाँ के नेतृत्व में उन्नाव के चर्चित दुष्कर्म पीडि़ता के परिजनों की ट्रक एक्सीडेंट द्वारा की गई हत्याआें के विरोध में।
धरना एवं उपवास का कार्यक्रम किया
भाजपा सरकार एवं भाजपा नेता ही बेटियों को कुचलने और मसलने के काम को खुले आम अंजाम दे रहे है और सरकार मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही हैं। धरने में पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन ने निन्दा करते हुये कहा जो सरकार अपनी पार्टी के नेता विधायकों से बेटियों की इज़्ज़त नहीं बचा सकती वह आमजन की सुरक्षा देने के नाम पर केवल धोखा दें रही है सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है धरने पर ’’बलात्कार एवं हत्यायें बन्द करो’’ ’’लोकतन्त्र कायम करो’’ ’’भाजपा तेरी सरकार में न्याय बिक रहा बाज़ार में’’ सत्ता से अपराधीकरण समाप्त करो विधायक को बर्खास्त करे पीडि़ता के परिजनों को आर्थिक मदद दी जाए संचालन महामंत्री राजेन्द्र सागर ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से स्टेट को-ऑडिनेटर अब्दुल रहमान, अवनीश बख्शी टोनू, जिला महिला काँग्रेस अध्यक्ष कमलेश ठाकुर, महानगर अध्यक्ष श्रीमती किरन शिव, श्रीमती स्वपनिल शर्मा, के0के0 दीक्षित, पंकज उपाध्याय एडवोकेट, मुकेश बाल्मीकि, शकुन्तला जौहरी, दीपक बाल्मीकि, राज शर्मा, दिनेश द्ददा, मखदूम हुसैन अंसारी, सय्यद गुलफाम मियाँ, देव पाल सिंह आदि