गोसाईंगंज। 2022 में सपा की सरकार लाने के लिए अभी से एकजुट हो जाएं समाज वादी कार्य कर्ता।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक अम्ब्री श सिंह पुष्कर ने कहा कि आज किसान मजदूर परेशान है सपा सरकार मेँ किये गए कार्यो को अपना बताकर अखिलेश सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया गया है।
कार्यकर्ता 2022 में सपा सरकार बंनाने के लिए अभी से बूथ स्तर पर तैयारी में जुट जाएं । सम्मेलन को पूर्व मंत्री देवकली प्रसाद रावत, पूर्व प्रत्याशी सीएल वर्मा, जिला सचिव/प्रभारी सपा मोहनलालगंज रमेश राही,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज पाल, अनुसूचित प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष रामकिशोररावत, विधान सभा अध्यक्ष उमेश वर्मा, ब्लाक अध्यक्षसपा शंकर दीन रावत , राम समुझ रावत एडवोकेट ने अपनेने विचार व्यक्त किया। बैठक का
आयोजन सुरेश कश्यप,संचालन प्रमोद कश्यप ने किया । बैठक में तुफैल अहमद, चंद्र शेखर गौतम, हरिशंकर रावत, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी। उपस्थित रहे।
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !