Gorakhpur-*इमाम हुसैन (अलैहिस्सलाम) की शहादत पूरे दुनिया में बेमिसाल है*
दिनांक 28 सितंबर 2021 को इमाम हुसैन की शहादत के बाद चालीस दिन बाद चेहल्लुम के मौके पर इमाम बाड़ा मुतवल्लियान कमेटी की जानिब से एक सेमिनार का आयोजन स्थान जाफरा बाजार नया कटरा परिसर पर आयोजित किया गया
जिस का विषय था *हुसैन सबके लिए है* कार्यक्रम की सदारत कमेटी के जिला अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद ने किया कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज तामीर अहमद अजीजी के कलाम ए पाक की तिलावत से हुई सेमिनार को संबोधित करते हुए कमेटी के जिला अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद ने कहा कि कर्बला की शान हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत को याद करते हुए मोहर्रम के बाद चालीस दिन बाद बड़े अदबो हेतराम के साथ मनाएं जाने का दिन है गमों की दास्तान कर्बला का जिक्र है इसलिए कहते हैं कि इस्लाम जिंदा होता है हर कर्बला के बाद आज मैं बताना चाहता हूं हजरत इमाम हुसैन की शहादत पूरे दुनिया में बेमिसाल है उन्हें किसी धर्म समुदाय की सीमा में बांध कर नहीं देखा जा सकता सारी दुनिया के लिए बेमिसाल कुर्बानी देकर ता कयामत तक लोगों के दिलों में जिंदा रहने वाले हुसैन (अ.स.) को आज चालीस दिन यानि चेहल्लुम के मौके पर उन्हें नम आंखों से खेराजे अकीदत पेश करते हैं आज दुनिया कि हर कौम पुकार रही है हमारे है हुसैन सेमिनार को संबोधित करते हुए मौलाना कारी व हाफिज जमील अहमद मिस्बाही ने कहां हुसैन के चाहने वालों को आज देखो मुसलमान ही नहीं बल्कि हिंदू भाई भी साथ मोहर्रम में इमाम चौक पर दुआ व फातिहा में बड़ी तादाद में पहुंच कर सभी शरबत और ताजिया चढ़ाकर बड़े अदब के साथ खेराजे अकीदत पेश करते हैं इसलिए हुसैन सबके हैं सभी को दुआओं से नवाजते हैं हुसैन ने मोहब्बत भाईचारे का हमेशा पैगाम दिया वह इंसानियत के खातिर अपनी को और अपने परिवार को हमेशा हमेशा के लिए अल्लाह के दिन के लिए कुर्बान कर दिया इस शहादत को दुनिया हमेशा याद करती रहेगी मौलाना तामीर अहमद अजीजी इमाम अंबेडकर नगर ने कहा मैं मुबारकबाद देता हूं इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के लोगों का जिन्होंने इस सेमिनार में हमको बुलाया कमेटी के लोगों ने मोहर्रम से लेकर आज चेहल्लुम तक जो रचनात्मक कार्य करके कर्बला की 72 साथियों की याद में जो खेराज अकीदत पेश किया वह काबिले तारीफ है आज चेहल्लुम के मौके पर मैं बताना चाहता हूं कि आंसुओं के ना रुकने वाली दास्तान कर्बला का वाकया हजरत इमाम हुसैन ने जो हसीन शहादत पेश करके दुनिया को बता दिया है इस्लाम जिंदा होता है हर कर्बला के बाद अंत में सभी लोगों ने कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से निजात पाने के लिए अल्लाह पाक से दुआ भी किया इस बीमारी से हमारे पूरे मुल्क व दुनिया में सभी लोगों को निजात मिल सके इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे हाजी अरशद जमाल सामानी, जिला अध्यक्ष ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स रजी अहमद खां, शकील शाही, इंजीनियर मिन्नतुल्लाह, अनीस अहमद एडवोकेट, शहाब हुसैन, ह्यूमन राइट्स अरशद अहमद खान, गुलाम अली खां आफताब आलम गेहूं सागर,कैश अख्तर, शायर नसीम सलेमपुरी, मिनहाज अहमद सिद्दीकी, आफताब अहमद, जमील अहमद अंसारी, मोहम्मद आकिब, इमरान अहमद, वहीद खान, मंजर लकी, शमीम अहमद, मुमताज अंसारी, हाजी जलालुद्दीन कादरि, ताजुद्दीन अंसारी, हामिद अंसारी, मोहम्मद वसीम आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे कमेटी के जिला अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद ने आए हुए सभी अतिथि गण का बहुत-बहुत दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा किया उन्होंने कहा जो लोग अपना कीमती समय निकालकर इस सेमिनार में आए हैं और सेमिनार को कामयाब बनाया मैं उनका बहुत आभारी हूं और फिर आखरी में दुआ कराकर इस सेमिनार को समाप्त किया गया।
SHOW LESS