Gorakhpur- होटल विवेक में एक सेमिनार एवं सम्मान समारोह
Gorakhpur- होटल विवेक में एक सेमिनार एवं सम्मान समारोह उर्दू की प्रगति में राही की सेवा अफसानानिगार, सहाफी, शायर व आदिब *हम कोठियावी ( *राही*) की 16 वी पुण्य तिथि के मौके पर इस कार्यक्रम का आयोजन
कर रहे हैं साजिद अली मेमोरियल कमेटी गोरखपुर के सचिव श्री महबूब सईद हारीस व प्रोग्राम का संचालन कर रहे फर्रुख जमाल इस मौके पर आए हुए मुख्य अतिथि के तौर पर श्री इंजीनियर शम्स अनवर, जमीर अहमद पयाम, जनाब अब्दुल बाकी , प्रोफेसर इरशाद हुसैन, महेश अश्क की सदारत रही डॉ तरन्नुम हसन,डॉक्टर दरख्शा ताजवर, मौजूद रहीं बराए अफसानानिगार डॉक्टर उबैदुल्ला चौधरी को और बराए शायरी जालिब नोमानी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और इस मौके पर अतिथि के रूप में मौजूद रहे जनाब इफ्राहिम साहब,डॉक्टर ताहिर अली सबजपोश, सैय्यद आसिफ राउफ, इंजीनियर रफी अहमद, अरशद जमाल सामानी, दानिश इफ्राहिम ,सैय्यद इरशाद अहमद, शकील शाही,फरहान अहमद, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे इस मौके पर कमेटी के सचिव महबूब सईद हारीस साहब ने कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया।