अतिथि शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, इतनी मिलेगी सैलरी
पटना : प्रदेश के हाई स्कूल और प्लस टू स्कूल में अंग्रेजी, गणित जैसे कुछ चुनिंदा विषयों की शिक्षा अब अतिथि शिक्षक देंगे। सरकार ने हाल ही में 4,257 अतिथि शिक्षकों की सेवा लेने का फैसला किया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सेवा प्राप्त करने के लिए जिलों को गाइड लाइन भी भेज दी है। जिलों के अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि अतिथि शिक्षकों की सेवा लेने में आरक्षण के नियमों का पालन किया जाए।
गाइडलाइन में स्पष्ट है कि संबंधित विषय के रिक्त पदों का आकलन करते हुए आरक्षण रोस्टर बनाया जाएगा। विषयवार रिक्ति की गणना के आधार पर संबंधित विद्यालयों के हेडमास्टर जिला शिक्षा पदाधिकारी की अनुमति से अतिथि शिक्षकों की सेवा प्राप्त कर सकेंगे। यदि अतिथि शिक्षक की सेवा संतोषप्रद नहीं पाई जाती है तो ऐसी स्थिति में स्कूल की प्रबंध समिति शिक्षा पदाधिकारी से अनुमति लेकर संबंधित शिक्षक को कार्य से मुक्त कर सकेगी।
शिक्षा विभाग ने आदेश में कहा है कि माध्यमिक शिक्षा के तहत जिला परिषद एवं विभिन्न नगर निकायों में अवस्थित राजकीय, राजकीयकृत, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन होने तक संबंधित शिक्षकों की सेवा एक हजार रुपए प्रतिदिन, महीने में अधिकतम 25 हजार के पारिश्रमिक पर प्राप्त की जा सकेगी। अतिथि शिक्षक छात्रों को कुल छह विषयों की शिक्षा देंगे।
अतिथि शिक्षकों के लिए अर्हता-
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 फीसद अंकों के साथ स्नातकोत्तर और बीएड अथवा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (पेपर -2) में उतीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। गणित भौतिकी एवं रसायन शास्त्र विषयों के लिए योग्य अभ्यर्थी के लिए आर्हता न्यूनतम 55 फीसद अंकों के साथ बीटेक अथवा एमटेक।
विषयवार शिक्षकों की संख्या :
– अंग्रेजी- 1,041
– गणित – 791
– भौतिकी – 1,024
– रसायन शास्त्र – 974
– प्राणी शास्त्र – 137
– वनस्पति शास्त्र – 290
रिपोर्ट —- राजेश कुमार