गोंडा : अली और बली पर विवादित बयान देने में फंसे योगी सरकार के मंत्री

अली और बली पर विवादित बयान देने में फंसे योगी सरकार के मंत्री


समाज कल्याण मंत्री रमापति को डीएम ने दिया नोटिस
चुनावी जनसभा में मंत्री ने अली और बली को लेकर दिया था बयान
वोट की खातिर करी थी आस्था पर चोट
मंत्री के बयान का जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया संज्ञान
गौरा विधानसभा के गिन्नी नगर में दिया था विवादित बयान
मायावती को अली और बली में से किसी एक के साथ रहने की दी थी सीख
24 घंटे में जवाब न देने पर होगी आगे की कार्रवाई