Gold Silver Price Today : आज ही करें खरीदी कल बढ़ सकते हैं दाम सस्ते में थमे सोने चांदी के दाम
लगातार मंदी का असर सराफा बाजार से दिख रहा है. बीते रोज सोने के दाम कम होने और चांदी के रिकॉर्ड सस्ती होनें के बाद आज बाजार स्थिर है. ऐसे में ये सही मौका है खरीदी करने का हो सकता है कल फिर भाव बढ़ जाएं. यहां चेक करें इंदौर भोपाल और रायपुर की ताजा कीमतें क्या हैं?
आज 15 मई 2023, दिन सोमवार को सराफा बाजार में फिर मंदी का असर जारी है. बीते रोज कल सोने दाम गिरने और चांदी की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट के बाद आज भाव स्थिर हो गए हैं.
ऐसे में गोल्ड और सिल्वर के गहने खरीदने का ये सही मौका है. हो सकता है कल फिर दाम बढ़ जाए. जानें आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के इंदौर, भोपाल, रायपुर, बिलासपुर में लेटेस्ट रेट क्या हैं?
सोना के दाम
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड कल के भाव में ही बिकेगा. कुछ इस तरह रहेंगे 22 कैरेट और 24 कैरेट के 1, 8 और 10 ग्राम के भाव
24 कैरेट के भाव 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 6,035 रुपये 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 48,280 रुपये 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 60,350 रुपये
22 कैरेट के भाव 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,748 रुपये 22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 45,984 रुपये 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 57,480 रुपये
चांदी के दाम
चांदी के रेट की बात करें तो इसमें भी कोई अंतर नहीं आया है. आज भी ये बाजार में कल के सराफा भाव क हिसाब से बिकेगी. आज के बाजार भाव कुछ इस तरह होंगे. 1 ग्राम चांदी की कीमत 78.5 रुपये है 1 किलो चांदी की कीमत 78,500 रुपये है
बाजार भाव से ज्यादा में क्यों मिलते हैं गहने
सोनार हम से बाजार भाव से ज्यादा पैसे लेते हैं. आपको जान लेना जरूरी है कि बाजार भाव प्योर धातु की होती है. ये गहनों का रेट नहीं होता. इसलिए कोई भी दुकानदार आपसे गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज के साथ GST लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है.
22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.
कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम
भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चर्ज लगाकर बेचता है.
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन