MP : अप्रैल के शुरू होते ही सोने-चांदी के बढ़े दाम Gold Price Today
मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में आज सोने की कीमत में उछाल देखने को मिला है. आइए जानते है आज भोपाल, इंदौर समेत मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में बिकने वाले सोने चांदी का ताजा भाव.
पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर के सराफा बाजार में शुक्रवार की तुलना में आज शनिवार को सोने-चांदी की कीमत में तेजी देखी गई है.
ऐसे में यदि आप सोने में निवेश investing in gold करने की सोच रहे हैं या अपने सोने की ज्वेलरी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार सोने-चांदी की कीमत अवश्य जान लें. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में बिकने वाले 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने-चांदी के ताजा भाव.
फिर मंहगा हुआ सोना
बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार बात करें सोने की कीमत की तो आज एक बार फिर मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में आज सोने की कीमत में उछाल देखने को मिला है. बता दें कि जो (22K Gold) 22 कैरेट सोना कल 55,630 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा था. वह आज 55,930 रुपये प्रति 10 ग्राम बिकेगा. यानी सोने की कीमत में 300 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से कमी देखने को मिली है. वहीं अगर बात करें (24K Gold) 24 कैरेट सोने की तो जो सोना 58,410 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका, वो आज 58,730 रुपये प्रति 10 ग्राम बिकेगा. यानी की 24 कैरेट सोने में कुल 320 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से कमी देखने को मिली है.
चांदी के भी बढ़े दाम
बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार यदि बात करें चांदी की तो चांदी की कीमत में भी उछाल देखने को मिला है. यानी जो चांदी 76,200 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी, वो आज 77,500 रुपये प्रति 10 ग्राम बिकेगी. यानी कुल मिलाकर आज चांदी की कीतम में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है.
22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते हैं.