बरेली साइकिल से जा रहे नन्ने लाल की लाश रोड पर मिली
बरेली के थाना शाही के गांव मड़वा वंशी पुर निवासी 42 बर्षीय नन्ने लाल मंडल पुर से घर वापस आ रहे थे रास्ते मे पड़े मिले रेतीपुरा रोड पर मुंह से खून निकल रहा था
परिजनों ने बताया जब नन्ने लाल के पास पहुचे मुँह से खून निकल रहा था और नन्ने लाल की मौत हो चुकी थी पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शब को पंचनामा भरके पोस्टमार्टम को भेज दिया