साल भर पूजे भगवान,रखे चौराहों पर। सृजन वैलफेयर ने मंगलवार को चलाया स्वच्छता अभियान।
बरेली। सृजन वैलफेयर सोसायटी ने मंगलवार को राजेंद्र नगर में स्वच्छता अभियान चलाया। अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना ने जानकारी दी कि ये कैंपेन संस्था द्वारा हर साल ही चलाया जाता है।
हमारी सोसायटी का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है कि जब तक भगवान खंडित न हो उन्हें पूजें, इस तरह घर से न निकालें। प्रयास निरंतर जारी है। देखिए कब लोगों की सोच में बदलाव आता है। इन मूर्तियों और पूजन सामग्री को एकत्र कर किसी खेत की मिट्टी में सिरोहित कर दिया जाएगा जिससे मिट्टी, मिट्टी में ही मिल जाए।
मीडिया प्रभारी एकता सक्सेना ने बताया कि हम इस तरह के सामाजिक और पर्यावरण संरक्षण में लगातार काम कर रहे हैं। इस अवसर पर महिलाओं को आत्मरक्षा और जागरूक करने के लिए महिला सशक्तिकरण की जानकारी भी महिला कल्याण विभाग द्वारा दी गई।
मिशन नारी शक्ति की जानकारी महिला कल्याण टीम की ओर से निशा शर्मा ने दी, साथ ही सृजन संस्था द्वारा चलाए जा रहे अभियान की भी सराहना की और टीम को उनके द्वारा किए जा रहे ऐसे प्रर्यायवरण संरक्षण कार्यों के लिए सोसाइटी को बधाई भी दी।इस अवसर पर दीक्षा सक्सेना,रीमा अग्रवाल, चित्रा जौहरी, एकता सक्सेना,निशा शर्मा,रेनू, मीरा मोहन,मीना श्रीवास्तव, समाज सेवी अश्वनी ओबराय, क्षेत्र पार्षद सतीश चन्द्र मम्मा जीनियस ग्रुप से राजेंद्र अग्रवाल और मनोज पांडेय आदि मौजूद रहें।