भगवान महावीर की धरती नीतीश कुमार के लिए है खास,रहा है पुराना सम्बंध
जमुई:-24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की धरती मुख्यमंत्री नीतीश के लिए भी खास है।
जब देश में कांग्रेस के विरुद्ध गैर कांग्रेस पार्टियां खासकर समाजवादियों का विलय जनता पार्टी में हुआ था। तब जमुई के लछुआड़ में समाजवादियों का चिंतन शिविर लगा था। इस शिविर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, अटल बिहारी वाजपेयी, मघुलिमये, जॉर्ज फर्नांडिस सहित देश के अनेकों समाजवादियों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे थे। तब वे छात्र आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे। इस लिहाज से भी मुख्यमंत्री के लिए लछुआड़ की धरती बेहद खास है।
24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जन्मस्थली क्षत्रिय कुंड ग्राम लछुआड़ है।यहां हर साल देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में होती है।महावीर की जन्मस्थली क्षत्रिय कुंड ग्राम को जैन सर्किट से जोड़ने की कवायद हो रही है।