अलग अलग घटनाओं में बच्ची की मौत दो घायल
बरेली थाना इज़्ज़त नगर के गांव रहपुरा निवासी राजपाल पुत्र बुद्धदेन और महेंद्र पाल पुत्र भिकारी लाल मिर्जापुर केंट निवासी दोनो मिर्जापुर से रहपुरा राजपाल के घर जा रहे थे
बुखारा रोड पेट्रोल पम्प के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी दोनो घायल हो गए ट्रक टक्कर मार कर भाग गया महेन्द्र पाल ने फोन पर घर सूचना दी परिवार बाले घटना स्थल पहुचे घायलो को जिला अस्पताल लेकर पहुचे दोनो को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है
बही दूसरी घटना थाना मीरगंज के गांव परोर निवासी सवारी का इंतजार कर रही महिला गोदी में थी बच्ची ट्रक ने साइड मार दी जिससे गोदी की बच्ची गिर गई बच्ची विसवी घायल हो गई ट्रक फरार हो गया घायल 5 बर्षीय विसवी को जिला अस्पताल लेकर माँ फरजाना बेगम पहुची डॉक्टर ने म्रत घोषित कर दिया