Ghosi Bypoll Result 2023 : समाजवादी पार्टी ने दी जीत की बधाई घोसी उपचुनाव में सुधाकर सिंह 42 हजार वोट से आगे

यूपी की घोसी सीट पर बीजेपी के दारा सिंह चौहान का सपा के सुधाकर सिंह से मुकाबला है. इस समय सपा आगे चल रही है. पल पल की अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.

घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की बढ़त पर पार्टी नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा है कि यह परिणाम धोखेबाज नेताओं के लिए एक सबक है. घोसी, मऊ,पूर्वांचल और आजमगढ़ का इलाका समाजवादी का है. अखिलेश यादव को धोखा देने का जो काम दारा सिंह चौहान ने किया था, जिसका जवाब वहां की जनता ने दे दिया. घोसी की जनता का हृदय से आभार.

 भूपेंद्र चौधरी ने ईवीएम को लेकर विपक्ष पर हमला बोला

घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की बढ़त पर यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि क्या विपक्ष अब ईवीएम, सरकारी मशीनरी और चुनाव आयोग पर सवाल उठाएगा? एक राजनीतिक दल के रूप में, हम परिणामों की समीक्षा करेंगे और घोसी के लोगों की सेवा के लिए आगे की योजना बनाएंगे.

 घोसी उपचुनाव में सपा को अब तक मिले एक लाख से ज्यादा वोट

घोसी उपचुनाव में उनतीसवें चक्र की मतगणना के बाद सपा को अभी तक 1,10, 930 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी को 74, 362, जबकि नोटा पर 1538 मत पड़े हैं. इस तरह कुल 1,95,139 वोटों की गिनती हो चुकी है. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 36,568 मत से आगे है.

घोसी उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने वीडियो किया शेयर

घोसी उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’पर एक वीडियो पोस्ट किया है और कहा है कि महिलाओं ने जिस प्रकार घोसी में सपा की जीत के लिए वोट डाला है, उसके लिए सबको बहुत-बहुत धन्यवाद. ये बीजेपी सरकार में लगातार बढ़ती महंगाई और लगातार घटती कमाई की दोहरी मार झेल रहे परिवारों का आक्रोश हैस, जिसने वोट बनकर बीजेपी को हराया है.

ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: