घोड़े ने चबाया हाथ ब्रज बिहारी लाल घायल !
बरेली के थाना कोतवाली के क्षेत्र पटेल चौक चौराहे पर पेट्रोल पम्प पर मोटरसाइकिल में पेट्रोल लेने आये ब्रज बिहारी लाल खड़े थे तभी पीछे से तीन घोड़े आ गए और एक घोड़े ने ब्रज बिहारी पर हमला कर ब्रज बिहारी लाल का हाथ चबा लिया !
वहां शोर मच गया ! राहगीरों और पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों ने घोड़े से ब्रज बिहारी लाल को छुड़ाया औऱ जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया ! ब्रज बिहारी लाल ने बताया जिला अस्पताल में बार्ड बाय के पद पर तैनात है !