किसानों के धरना स्थल खाली करने के बाद गाज़ीपुर बॉर्डर को खोल दिया है
गाजियाबाद शहर के SP ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया, “किसानों के हटने के बाद जो भी कंस्ट्रक्शन किसानों ने किया था वह हमने हटा दिया है।
हमने एक लेन को खोल दिया है और जहां भी बैरिकेडिंग हुई थी वह हटा लिया है
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !