Ghaziabad News : गाजियाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के कुशल नेतृत्व में
थाना साहिबाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत शहीद नगर मोहल्ले में एक घर में अब्दुल्ला नामक व्यक्ति एवं उसके पुत्री के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी।
मौके पर तत्काल पुलिस ने पहुंच कर फील्ड यूनिट को बुला कर साक्ष्य एकत्रित किए।
वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा मौके पर पहुंच कर घटना के अनावरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। एसएसपी गाज़ियाबाद महोदय के द्वारा अति शीघ्र खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया। उक्त घटना के संबंध में मृतक के पिता के तहरीर पर हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया , जिसमें कि पिता ने अपने रिश्तेदार सफीर s/o सगीर खान की मृतक अब्दुल्ला की पत्नी से लगातार बात करने संपर्क होने और उसी के द्वारा घटना किए जाने की आशंका जताई थी।
उक्त सफीर को हिरासत में लेकर गहन व कड़ाई से पूछ तांछ की गई।
घंटना की विवेचना और सीडीआर एनालिसिस से अभियुक्त सफीर ने उपरोक्त घटना कारित करना कबूल किया।
मृतक की पत्नी से अवैध संबंध होने के कारण मृतक इस पर आपत्ति करता था। मृतक ने अपनी पत्नी को कुछ दिन पहले लड़ झगड़ कर मायके भेज दिया था। उपरोक्त कारणों से नाराज़ होकर उसने आक्रोशित होकर इसने यह घटना कारीत की।हत्या के समय बेटी के जग जाने के कारण उसकी भी हत्या कर दी। राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ