गरीब सावधान रैली , खुसरो सेना जरूरतमंदो की पार्टी – जाफरी
खुसरो सेना पार्टी की गरीब सावधान रैली में किया जनता को जागरूक।
बरेली में खुसरो सेना पार्टी के बैनर तले आज संजय कम्युनिटी हॉल में गरीब सावधान रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अलवी शेर अली जाफरी ने कहा कि जितनी भी राजनीतिक पार्टियां है सबने गरीबों का मजाक़ उड़ाया है। सरकार ३००,रुपए विधवा पेंशन के देकर विधवाओ को अपमानित किया ,बेरोजगारों को १००० रुपए का भत्ता देकर उनकी शिक्षा की मज़ाक बनाइ जा रही ! किसी भी सरकार ने गरीबों की भलाई के लिए कुछ नहीं किया और सरकार समझती है गरीबी दूर हो गईं ।खुसरो सेना गरीब और जरूरतमंद की पार्टी है गरीबों के हक की लड़ायी लड़ती रहेगी।राष्ट्रीय महा सचिव नूरजहां जाफरी ने कहा कि सत्तर वर्षों से महिलाओं के साथ बेइंसाफी होती आ रही तबका कमजोर होगा तो समाज कमजोर होगा।लोक सभा प्रत्याशी फिरोज अली जाफरी ने कहा की वह तन मन से जनता के सेवा करते रहेंगे। रैली में वी एन शर्मा , मुख्तार अंसारी , मो ज़हीर सैफी आदि उपस्थित रहे !