घर में लाखो की चोरी, रोज़गार के लिए पानीपत गया था परिवार !
थाना आवला के गांव गुलड़ गांव में रात चोरो ने लाखो का माल उड़ाया ! परिजनों को सूचना मिलते ही पेरो की जमीन खिसक गई ! लड़की की शादी को रखा था ज़ेवर !
9 फरवरी को रोज़गार के लिए समर अहमद पुत्र शराफत खा पानीपत गए थे ! रात को घर का ताला तोड़ कर चोरो ने लाखो का सामान चुरा ले गए ! सुबह गांव वालो ने देखा घर का ताला टुटा हुआ पड़ा है ! घर के अन्दर का सामान फैला पड़ा था ! गांव वालो ने समर को सूचना दी की तुम्हारे घर में चोरी हो गई है ! समर अहमद परिवार के साथ दोपहर में शामली से घर वापस आये ! समर ने बताया दो जोड़ी छाले , 4 सोने की अंगूठी ,ज़ेवरी घर के पीतल के बर्तन सहित सभी बर्तन नए कपडे चोर ले गए ! समर अहमद ने थाना आवला में तहरीर दी ! सूचना मिलते ही पुलिस मोके पर पहुंची !