घने आइब्रो के लिए करे ये उपाय
अगर एट्रेक्टिव दिखने के लिए चेहरे के साथ-साथ आंखो की खूबसूरती भी आपकी पर्सनेलटी को निखारते हैं. आंखों को एट्रेक्टिव और खूबसूरत लुक देने के लिए सबसे पहले परफेक्ट आइब्रो होना जरुरी है. क्योंकि आइब्रो आंखों की खूबसूरती में चार-चाँद लगा देती हैं, जिससे आपकी खूबसूरती को बढ़ा देती है. कुछ लड़कियों की आइब्रो इतनी पतली होती है कि मेकअप करने के बाद भी दिखाई नहीं देती. ऐसे में अधिकांश लड़कियां आइब्रो को हाईलाइट करने के लिए पेंसिल का इस्तेमाल करती है, जिससे फेस तो अच्छा दिखने लगता है लेकिन कई बार इस्सके वजह से परेशानी भी उठानी पड़ जाती है. ऐसे में अगर आपको कोई असरदार घरेलू तरीके इस्तेमाल कर आइब्रो को हमेशा के लिए मोटा करने का तरीका पता चले तो आपके लिए बेहतर होगा. जी हां, इन घरेलू उपायों से कुछ हफ्तों में ही आपकी आइब्रो बिना किसी परेशानी के मोटी हो जाएगी.
कच्चा दूध – दिन में 1 बार रोजाना रूई से कच्चा दूध आइब्रो पर लगाएं। इसका इस्तमाल भौंहों को जल्दी नेचुरल काला बना देगा.
प्याज – इसमें सल्फर पाया जाता है, जो बालों की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाता है. इसे पीस कर या इसका रस आइब्रो पर रोजाना लगाने से बालों की ग्रोथ तेजी से होती है.
जैतून का तेल – रात को सोने से पहले जैतून के तेल से 5-7 मिनट आइब्रो पर मसाज करें. रोजाना मसाज करने से कुछ दिन में ही आपकी आइब्रो काली और घनी हो जाएगी.
एलोवेरा जेल – रोजाना एलोवेरा जेल को आइब्रो पर लगा कर हल्की से मसाज करें. ऐसा करने से कुछ समय में ही आइब्रो घनी और काली हो जाएगी.
नारियल का तेल – 1/4 कप नारियल के में 2 चम्मच नींबू के छिलके डालकर पेस्ट बना लें. इसे रात को सोने से पहले रोजाना आइब्रो पर लगाएं. इससे कुछ हफ्ते में ही आइब्रो मोटी हो जाएगी.