जर्मनी के राष्ट्रपति की 5 दिवसीय यात्रा का हुआ आगाज. पीएम मोदी ने खास अंदाज में किया स्वागत
जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर ने शनिवार को अपने भारत दौरे का आगाज किया। राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की मौजूदगी में औपचारिक स्वागत किया गया.
मोदी ने स्टीनमीयर के साथ भारत यात्रा पर आईं उनकी पत्नी एल्का बुडेनबेंडर का भी स्वागत किया. स्वागत समारोह के बाद राष्ट्रपति भवन में स्टीनमीयर को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया.
औपचारिक स्वागत के बाद स्टीनमीयर ने राजघाट का दौरा किया और महात्मा गांधी तो फूल अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
स्टीनमीयर दोनों देशों के बीच आपसी संबंध मजबूत करने के लिए शनिवार को मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे. कयाल लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर करार हो सकते हैं.
पांच दिवसीय यात्रा पर आए स्टीनमीयर ने पहले दिन वाराणसी के गंगा घाट पर आरती में शिरकत की थी और दूसरे दिन जामा-मस्जिद पहुंचे थे.