Gaya News:ट्रैफिक लाइट सिंगल की व्यवस्था होगी जल्द।
गया। वह दिन हम दूर नहीं जब गयावासियों को दिल्ली एवं पटना की तरह ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था देखने को मिलेगी। हर चौक चौराहे पर लाल, पीली और हरी बत्ती वाला सिग्नल लगेगा। अब ट्रैफिक पुलिस को वाहनों को रोकने के लिए अपने हाथ सहारा नहीं लेना पड़ेगा। यह काम अब लाल बत्ती सिग्नल करेगा। इसको अमलीजामा पहनाने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है।
आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया श्री पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में जल्द ही एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें जिलाधिकारी गया, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर निगम के मेयर, नगर आयुक्त, नगर निगम एवं ट्रैफिक डीएसपी शामिल रहेंगे। यह व्यवस्था पितृपक्ष मेला महासंगम के पहले लागू हो जाएगी। आयुक्त महोदय ने बताया कि नगर निगम, गया द्वारा ट्रैफिक लाइट सिग्नल की व्यवस्था की जाएगी और इसका संधारण पुलिस महकमा द्वारा किया जाएगा।
सौरभ कुमार (गया बिहार)