#Gaya news:जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा पितृपक्ष मेला की तैयारी का निरीक्षण किया गया।
गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा पितृपक्ष मेला की तैयारी का निरीक्षण किया गया। विष्णुपद मंदिर भ्रमण के दौरान मंदिर समिति के सदस्यगण जिनमें ललन बाबू गुर्दा, शंभू प्रसाद विट्ठल, गजाधर लाल पाठक, कन्हैया लाल मेहरवाल ने मंदिर के अंदर की व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। कन्हैया लाल मेहरवाल ने बताया कि विष्णुपद चिन्ह के ऊपर 50 किलोग्राम चांदी की छतरी लगवाया गया है साथ ही गर्भगृह के देव स्थानों के दरवाजे को भी चांदी से मढ़वाया गया है।
जिलाधिकारी ने गर्भ गृह में चल रहे एयर कंडीशन और पंखा का अवलोकन किया, जो कार्यरत पाया गया। कार्यपालक अभियंता विद्युत शहरी को मंदिर परिसर एवम उसके आसपास के सभी जर्जर तारों को दुरुस्त कर लेने का निर्देश दिया गया। देवघाट के भ्रमण के दौरान टूटे फूटे हुए सेंडस्टोन को बदलवाने का निर्देश दिया गया साथ ही दीवारों की रंगाई पुताई को एक रंग में करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को दिया गया। उन्होंने देवघाट से फल्गु नदी में उतरने वाले सीढ़ी, स्नानागार, चेंजिंग रूम, चापाकल, विद्युत पोल एवं तार, प्याऊ का अवलोकन किया।
बंद चापाकलो को दुरुस्त कराने का निर्देश पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को दिया गया। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि आज के बाद यदि विष्णुपद मेला क्षेत्र में आवारा पशु घूमते पाए जाते हैं तो ₹5000 जुर्माना किया जाए । उन्होंने देवघाट की साफ-सफाई करवाने एवं फल्गु नदी में मनसरवा नाला के समीप मिट्टी के ढेर को जे.सी.बी. से साफ करवाने को कहा ताकि फल्गु नदी का पानी देवघाट तक पहुंच सके। उन्होंने बिजली के जर्जर तार को आज ही दुरुस्त कराने का निर्देश डीसीएलआर सदर को दिया वह विद्युत अभियंता से समन्वय स्थापित कर आज ही जर्जर तारों को हटाएंगे। उन्होंने उबर खाबर स्थल को बिल्कुल समतल कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सूर्यकुंड एवं वैतरणी तालाब का निरीक्षण किया और इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
सौरभ कुमार गया,बिहार