Gaya News:कोषांगों के कार्यों की हुई समीक्षा।
कोषांगों के कार्यों की हुई समीक्षा।
गया। जिलाधिकारी, गया अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी। क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा ने बताया कि आज तक कुल 96 संदिग्ध मामले आए हैं, जिनमें 88 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल, 01 अनुमंडलीय अस्पताल, टिकारी एवं 7 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार के हैं। आज 02 एपीएचसी महकार में तथा 04 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में आए हैं। कुल 88 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिनमें 07 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार एवं 77 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से किये गए हैं। आज की तिथि में 18 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं, जिनमें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में 15, अनुमंडलीय अस्पताल, टिकारी में 01 एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार में 2 भर्ती हैं। कुल 05 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं।
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक संतोष कुमार ने बताया कि जिले में 13 क्वॉरेंटाइन सेंटर और बढ़ा दिया गया है, अब कुल क्वॉरेंटाइन सेंटर 333 हो गए हैं, जिसकी क्षमता 5084 लोगों का है। कुल संदिग्ध मामलों की संख्या 12975 है, जिनमें 11039 होम क्वारंटाइन तथा 1441 व्यक्ति क्वारंटाइन में रखा गया है। 485 व्यक्ति से बाहर आ चुके हैं।
समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि पोजेटिव केस नंबर 1 के मामले में संदिग्ध के बहनोई के सैंपल की भी जांच हो गई है, रिजल्ट नेगेटिव आया है। तथा केस नंबर 2 से संबंधित लोगों में घर के नौकर कभी सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि 120 फॉरेन ट्रैवलर की सूची मिली थी सबकी सेंपलिंग हो गई है।
कॉल सेंटर के प्रभारी सह सहायक समाहर्ता के०एम० अशोक ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में जितने भी लोग हैं उन सबों से एक-एक करके उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली जा रही है।
बैठक में बताया गया कि आज भी 04 टीमों द्वारा असहाय एवं निर्धन लोगों के बीच खाद्यान्न पैकेट का वितरण कराया गया है, आज अपना बाजार गया द्वारा 165 खाद्यान्न पैकेट, धर्मा फाउंडेशन बोधगया द्वारा 100 खाद्यान्न पैकेट, श्रीराम हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 250 खाद्यान्न पैकेट, पीएनबी नूतन नगर ब्रांच द्वारा 190 खाद्यान्न पैकेट, प्राण संस्था अनिल वर्मा द्वारा 40 खाद्यान्न पैकेट कुल 745 खाद्यान्न पैकेट प्राप्त हुए हैं, जिनका वितरण जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक खनन के माध्यम से करवाया जाएगा।
कॉल सेंटर के प्रभारी सहायक समाहर्ता श्रीकेम अशोक ने बताया कि चक्षु एप्प से 7085 कवरेन्टीन लोगों की निगरानी की जा रही है।
आपदा प्रबंधन के प्रभारी श्री शैलेश दास ने बताया कि शहरी क्षेत्र के आपदा राहत केंद्रों पर आज 527 असहाय निर्धन लोगों को खाना खिलाया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखे गए वैसे लोग, जिनके 14 दिन पूरे हो गए हैं, उन्हें होम क्वारंटाइन पर रखने के निदेश दिए।
बाहर के श्रमिकों के बीच एक एक हजार रुपये का वितरण किया जाएगा। इसके लिए श्रम आयुक्त को प्रत्येक कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ एक एक एलिओ टैग करने के निर्देश दिए गए ताकि मजदूरों की सही पहचान हो सके।
बैठक में गया नगर निगम के नगर आयुक्त सावन कुमार, सहायक समाहर्ता के एम अशोक, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, एएनएमएमसीएच के सुपरिंटेंडेंट, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा, अपर समाहर्ता राम निरंजन चौधरी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक संतोष कुमार, उप जनसंपर्क निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।
सौरभ कुमार,गय बिहार