Gaya News:पितृपक्ष मेला महासंगम 2019 का हुआ समापन।

सौरभ कुमार,गया बिहार

#मेले की सफलता में सभी का रहा योगदान- जिलाधिकारी

#मेले की सफलता में स्थानीय लोगों की राई प्रमुख भूमिका -आयुक्त

#जिला पदाधिकारी के कुशल नेतृत्व के कारण मेला का आयोजन रहा सफल – मंत्री शिक्षा विभाग

गया।पितृपक्ष मेला महासंगम 2019 का समापन समारोह का आयोजन विष्णुपद मंदिर परिसर अवस्थित मुख्य मंच से संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री शिक्षा विभाग बिहार सरकार सह जिला के प्रभारी मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा को पुष्प गुच्छ प्रदान कर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा हार्दिक अभिनंदन किया गया इसके साथ ही आयुक्त मगध प्रमंडल असंगबा चुबा आओ को पुष्पगुच्छ प्रदान कर जिलाधिकारी द्वारा हार्दिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त सावन कुमार एवं सहायक समाहर्ता के ए मयूर को भी पुष्पगुच्छ से हार्दिक अभिनंदन किया गया।

तीर्थ वृत्ति सुधारनी सभा के अमरनाथ ढोकड़ी द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों को विष्णु चरण चिन्ह का प्रदान किया गया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री शिक्षा विभाग ने पितृपक्ष मेला महासंगम 2019 के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं गया नगर निगम के साथ स्थानीय नागरिकों, पंडा समाज एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि लगातार 17 दिनों तक देश-विदेश से आने वाले लाखों तीर्थयात्रियों द्वारा गया में पिंडदान किया गया तथा सभी ने यहां की व्यवस्था की प्रशंसा की। उन्होंने जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के कुशल नेतृत्व की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि उनकी मेहनत एवं कुशल नेतृत्व के कारण यह मेला सफल रहा।

उन्होंने एनएसएस, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मेला का आयोजन किया गया साफ-सफाई, स्वास्थ्य सुविधा, विधि व्यवस्था आवागमन, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था की गई वह तारीफ के काबिल है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन की भी प्रशंसा की और कहा कि बिहार बदल चुका है यहां आने वाले लोग अब बिहार की तारीफ करते हैं। अब यहां सामाजिक न्याय के साथ विकास हो रहा है। उन्होंने जल जीवन हरियाली योजना को सफल बनाने के लिए भी लोगों से अपील की।

समारोह को संबोधित करते हुए आयुक्त मगध प्रमंडल ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं निगम प्रशासन के साथ-साथ एनएसएस, स्काउट एंड गाइड की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मेले का आयोजन इतनी कुशलता पूर्वक की गई कि एक भी शिकायत उनके पास या आईजी साहब के पास नहीं पहुंची। उन्होंने स्थानीय लोगों की भी जमकर तारीफ की और कहा कि सबसे ज्यादा योगदान स्थानीय लोगों ने दिया है। जिनके सहयोग से मेले का सफल आयोजन संपन्न किया गया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने पितृपक्ष मेला के आयोजन को चुनौतीपूर्ण बताया और इसकी सफलता में पुलिस प्रशासन, दंडाधिकारी, पंडा समाज, एसडीआरएफ, गया नगर निगम, एनएसएस के वालंटियर, स्काउट एंड गाइड, पीएचइडी, रेलवे, पर्यटन विभाग, जनसंपर्क विभाग, संवाद सदन समिति, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, फूड डिपार्टमेंट, सिविल सोसायटी, मीडिया, स्थानीय नागरिक के साथ-साथ इस मेले में योगदान देने वाले सभी लोगों की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि एक एक कर्मी चाहे वह पीएचईडी के एक साधारण कर्मी, ई रिक्शा चालक या वाहन चालक या कोई भी कर्मी हो सबों का मेले की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान रहा है उन्होंने कहा कि एक एक पुलिसकर्मी, सिविल सोसायटी के संस्था जिन्होंने तीर्थ यात्रियों के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिया। उनके साथ अच्छे बर्ताव किए।

कई संस्थाओं के द्वारा 17 दिनों तक लंगर चलाया गया।उनके द्वारा 17 स्थलों पर निशुल्क पानी एवं चाय का की व्यवस्था की गई। रेलवे के द्वारा विष्णुपद मंदिर के सामने डिजिटल डिस्पले बोर्ड लगाया गया, अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए। उन सबों का योगदान इसमें रहा है। चाहे वे एनएसएस के छात्र हो जिन्होंने निस्वार्थ भाव से 17 दिनों तक तीर्थ यात्रियों को पिंडदान कराने में, सीढ़ियां चढ़ाने में या फीडबैक लेने में अपना योगदान दिया। चाहे बिजली विभाग के कर्मी हो जिन्होंने रात दिन बिजली की सुचारू व्यवस्था रखने में योगदान दिया, चाहे वह मेला नियंत्रण कक्ष का कर्मी हो जिन्होंने लगातार कॉल अटेंड किए और बिछड़े लोगों को मिलाने में अहम भूमिका निभाई , सबों ने इस मेले को सफल बनाने में योगदान दिया है।

जिलाधिकारी ने सफाई व्यवस्था की भी तारीफ की और कहा कि पितृपक्ष मेला के दौरान पिंडदान के उपरांत श्रद्धालु अवशेष छोड़ जाते हैं और पुनः पिंडदान करने के लिए तुरंत सफाई की जाती है। विष्णुपद मंदिर में सफाई 3:00 बजे भोर से देर रात्रि तक लगातार करनी पड़ती है। इसके साथ ही स्वच्छ पेयजल शौचालय की सफाई की व्यवस्था करनी पड़ती है और नगर निगम ने इस वर्ष किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी। इसके लिए नगर आयुक्त प्रशंसा के पात्र है। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान प्रतिदिन 60 से 70 हजार लोगों के लिए आवश्यक आवागमन एवं स्वच्छ खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने पड़ते हैं। और इस व्यवस्था में लगे चाहे एक शिक्षक हो, चाहे फूड इंस्पेक्टर हो, चाहे एक सिपाही हो सब की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। हम सब के सहयोग से मेले का सफल आयोजन संपन्न हुआ है।

उन्होंने कहा कि धार्मिक महत्ता के कारण गया जिला का अन्य जिलों से अलग महत्व है। उन्होंने माननीय कृषि मंत्री एवं माननीय शिक्षा मंत्री के द्वारा समय-समय पर दिए गए मार्गदर्शन, आयुक्त मगध प्रमंडल द्वारा दिए गए निर्देश एवं माननीय मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के मार्गदर्शन को मेले की सफलता का एक प्रमुख कारण बताया, जिनके कुशल मार्गदर्शन में मेला सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सका।
वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कहा कि मेले के सफल आयोजन में सभी पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ सभी संस्था एवं पंडा समाज की योगदान शामिल है उन्होंने थाना प्रभारी रामाज्ञा की प्रशंसा की और कहा कि वे प्रातः 3:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक अपने कर्तव्य में लगे रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर आयुक्त ने अपने नगर निगम के कर्मियों के योगदान की सराहना की।
सहायक समाहर्त्ता श्री के एम मयूर ने पितृपक्ष मेले का फीडबैक प्रस्तुत किया एवम तथ्यात्मक आंकड़ों से लोगों को अवगत कराया।इस अवसर पर एनएसएस एवं अन्य जिलों से प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। धन्यवाद ज्ञापन निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण श्री संतोष कुमार द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: