Gaya News:जेपीएन अस्पताल में एनडीआरएफ द्वारा कोविड 19 किया गया कार्यशाला।


जेपीएन अस्पताल में एनडीआरएफ द्वारा कोविड 19 किया गया कार्यशाला।

गया।जयप्रकाश नारायण अस्पताल में 9वां बटालियन एनडीआरएफ की टीम द्वारा कोविड 19/ कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। एनडीआरएफ के सदस्य अरविंद कुमार ने उपस्थित डॉक्टर नर्स एवं अस्पताल के सभी कर्मचारी को कोरोना के संक्रमण से बचाव के टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि या वायरस सर्वप्रथम दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर से निकला है। और यह देखते देखते पूरे विश्व में फैल गया है। यह बीमारी मैन टू मैन फैलता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को खांसी होता है या छींक आता है तो अपने एल्बो से नाक को ढककर छीकें। उन्होंने कहा कि कोविड 19 महामारी पूर्व के मार्क वायरस एवं शार्क वायरस से भी ज्यादा प्रभावित वायरस है। यह काफी तेजी से फैलता है। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्तियों को पर्सनल हाइजीन मेंटेन करना चाहिए। लगातार समय-समय पर साबुन से अच्छी तरह से कम से कम 1 मिनट तक हाथ धोते रहना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति एक दूसरे से सोशल डिस्टेंस का नियम फॉलो करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर कई सारे अफवाह सोशल मीडिया पर फैल रहे हैं, इन सबों से बचने का सुझाव दिया एवं उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ के गाइडलाइंस के अनुसार काम करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति का इम्यून सिस्टम मजबूत रहता है उसे कोरोना वायरस इफेक्ट नहीं करता है। उन्होंने कहा कि यदि कहीं पब्लिक प्लेस में जाते हैं तो मास्क पहनकर जाएं एवं पब्लिक प्लेस से लौटने के उपरांत अपने हाथों को 1 मिनट तक जरूर धोये।

सौरभ कुमार,गया बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: