Gaya News:जिलाधिकारी ने की ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक।
जिलाधिकारी ने की ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक।
अगले 20 दिनों तक खाद्यान्न आपूर्ति में न होगी कमी
वाहनों की संख्या बढ़ाकर की गई दुगुनी
गया। जिलाधिकारी गया के कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं खाद्यान्न(राशन) आपूर्ति करने वाले जिला के ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक की गई। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी ट्रांसपोर्टरों को कहा कि वे अपने एजेंसी के लिए निर्धारित वाहनों की संख्या में दोगुना वृद्धि कर दें तथा अगले 20 दिनों तक किसी डीलर से खाद्यान्न आपूर्ति न किए जाने की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न डीलर तक पहुंचाना है तो पहुंचाना है। अगर इसमें किसी भी डीलर के द्वारा कोई शिकायत की गई, तो सीधे कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज सभी प्रखंडों के आपूर्ति पदाधिकारी के साथ भी मीटिंग की जाएगी तथा उन्हें भी इस आशय की जानकारी दी जाएगी और यह सुनिश्चित कराने के निर्देश भी।
एक ट्रांसपोर्टरों ने पटना से खाद्यान्न लाने के लिए वाहन पास की आवश्यकता बताइ। जिलाधिकारी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को तत्काल वाहन पास निर्गत कर देने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य ट्रांसपोर्टर वीरेंद्र प्रसाद, फैजल आलम खान एवं सत्येंद्र यादव तथा डोर स्टेप डेलिवरी ट्रांसपोर्टर अरुण कुमार, धीरेंद्र प्रसाद, रोशन कुमार, रियासत नवाज खान, कुमार एजेंसी, इमरान खान एवं सुरेंद्र शर्मा उपस्थित थे उन सबों को अगले 20 दिनों के लिए अपने लिए निर्धारित वाहनों में दुगुनी वृद्धि करने के निर्देश दिए गए, ताकि खाद्यान्न आपूर्ति में किसी प्रकार की कोई कमी उत्पन्न ना हो सके।
मुख्य ट्रांसपोर्टर वीरेंद्र प्रसाद को निर्धारित 64 वाहन के विरुद्ध 96, फैजल आलम खान को 68 वाहन के विरुद्ध 102, सत्येंद्र यादव को 48 वाहनों के विरूद्ध 72 तथा डोर स्टेप डिलीवरी ट्रांसपोर्टर अरुण कुमार को 28 वाहनों के विरूद्ध 56, धीरेंद्र प्रसाद को 26 वाहनों के विरूद्ध 52, रोशन कुमार को 17 वाहनों के विरूद्ध 34, रियासत नवाज खान को 18 वाहनों के विरूद्ध 36, कुमार एजेंसी गया को 18 वाहनों के विरूद्ध 36, इमरान खान को 30 वाहनों के विरुद्ध 60 एवं सुरेंद्र शर्मा को 28 पदों के विरूद्ध 56 वाहन चलाने के निर्देश दिए गए।
सौरभ कुमार,गया बिहार