Gaya News:लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कर रहा ज़िला नियंत्रण कक्ष
गया।कोविड 19 कोरोना वायरस से बचाव को लेकर 21 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन किया गया है। ऐसी स्थिति में लोगों की मदद करने के लिए ज़िलाधिकारी, गया अभिषेक सिंह के नेतृत्व में जिला नियंत्रण कक्ष के द्वारा लोगों की समस्यों को सुना जाता है एवं यथासंभव उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है।
गुरारू प्रखंड में किसी किराना दुकानदार द्वारा राशन सामग्री पर निर्धारित दर से अधिक पैसा वसूला जा रहा था। ग्रामीणों द्वारा ज़िला नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दी गयी। सूचना के उपरांत संबंधित एम०ओ० उस किराना दुकान में जाकर संबंधित दुकानदार को फटकार लगायी गयी एवं ज़्यादा पैसा वसूली में से शेष राशि ग्राहक को वापस किया गया।
ज़िला नियंत्रण कक्ष में प्रतिदिन लगभग 50 खाद्यान्न के ज़रूरतमंदों का फ़ोन आता है, जिसके उपरांत उनका नाम एवं पता नोट करके उसी दिन उन तक खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है।
आमस प्रखंड से एक कैंसर का मरीज के परिवार ने फ़ोन कर इलाज हेतु दिल्ली जाने के लिए वाहन पास निर्गत के लिए अपील की। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा 24 घण्टे के अंदर उनका वाहन पास निर्गत किया गया।
सौरभ,गया बिहार