Gaya News:चार दलों द्वारा किया गया खाद्यान्न पैकेट का वितरण।
चार दलों द्वारा किया गया खाद्यान्न पैकेट का वितरण।
गया। जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कोषांगों की समीक्षा के दौरान सामग्री कोषांग के वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी ने बताया कि विभिन्न संस्थाओं से प्राप्त खाद्यान्न पैकेट का वितरण आज चार पदाधिकारियों के नेतृत्व में गठित अलग अलग दल के द्वारा करवाया गया जो निम्न प्रकार है:- मटिहानी, औरमा और बारा टोला में 600 खाद्यान्न पैकेट का वितरण जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा, पहाड़पुर महादलित टोला में 150 खाद्यान्न पैकेट का वितरण सहायक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा, उड़ेल मांझी टोला, बोजवर मांझी टोला एवं टीका बिगहा मांझी टोला में उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा 200 खाद्यान्न पैकेट का वितरण तथा 50 खाद्यान्न पैकेट का वितरण सहायक निदेशक खनिज द्वारा कुल 1000 खाद्यान्न पैकेट का वितरण किया गया है।
आज प्रमोद लडडू भंडार द्वारा 600 खाद्यान्न पैकेट, श्रीराम हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 250 खाद्यान्न पैकेट, विष्णुपद मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा 100 खाद्यान्न पैकेट, कल्याण परिवार बोधगया द्वारा 150 खाद्यान्न पैकेट, डीपीएस दुबल बोधगया द्वारा 100 खाद्यान्न पैकेट, करुणा स्वयंसेवी संस्था द्वारा 50 खाद्यान्न पैकेट तथा रजवाड़ा रिसोर्ट मानपुर के श्री अनूप मेहता द्वारा 195 पैकेट, जो 5-5 किलोग्राम के हैं कुल 1445 पैकेट प्राप्त हुए हैं। 199 पैकेट पूर्व के अवशेष हैं इस प्रकार कुल 1644 पैकेट खाद्यान्न का वितरण कल से चारों टीमों द्वारा कराया जाएगा ।
सौरभ कुमार,गया बिहार