Gaya Breaking:तेज रफ्तार महिंद्रा टीयूवी ने एक युवक को कुचला, घटनास्थल पर युवक की मौत,गुस्साए लोगों ने लगाया आग,तीन घायल,एक की हालत नाजुक।
सौरभ कुमार,गया बिहार
गया रेलवे स्टेशन परिसर में शराब के नशे में धुत तेज रफ्तार महिंद्रा टीयूवी सवार युवक ने एक युवक को कुचला घटनास्थल पर युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने कार में आग के हवाले कर दिया.
मृतक युवक की उम्र लगभग 15-16 साल बताई जा रही है,जबकि तीन युवक घायल बताए जा रहे हैं.मिली जानकारी के अनुसार जहानाबाद से चार से पांच की संख्या में युवक गया में दशहरा घूमने के लिए आए थे. इसी दरमियान तेज रफ्तार शराब के नशे में धूत कार सवार ने एक युवक को धक्का मार दिया जिससे युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई.
घायल तीन व्यक्ति में से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. युवक की मौत होने के बाद गुस्साए स्टेशन परिसर के लोगों ने कार आप के हवाले कर दिया।