प्राइवेट हज यात्रियों को दी ट्रेनिंग
बरेली, प्राइवेट हज यात्रियों को दी ट्रेनिंग, ज़िले के 97 हजयात्री 5 अग्रस्त को दिल्ली से जद्दा जाएंगे, 19 अगस्त को होगा हज, आज बरेली के प्राइवेट हज यात्रियों का टीकाकरण शिविर आयोजन पुराने शहर के ताज प्लेज़ हाल में हाजी शाहीन टूर ने किया, हाजी उवैस खान शाहीन ने एहराम बांधने का तरीका बताया, हज ट्रेंनिग हाजी यासीन कुरैशी ने दी, हाजी मो. जुनैद ने बताया कि इस साल 97 प्राइवेट हज यात्रियों का कोटा हैं, 5 अगस्त को फ्लाइट दिल्ली से जद्दा काबा शरीफ़ जाएंगे।
बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खाँ वारसी ने बताया कि हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने भारत से प्राइवेट हज यात्रियों का कोटा 45 हज़ार रखा हैं बरेली ज़िले से लगभग 100 हजयात्री जा रहे हैं।
टीकाकरण शिविर प्रभारी डॉ. डीपी सिंह ने कहा कि आज हज यात्रियों को मेडिकल सर्टिफिकेट जारी किये गये। शिविर में सहयोग करने वालो में हाजी उवैस खान, हाजी मो. जुनैद, हाजी जावेद खान, साजिद हुसैन, शाहिद रज़ा नूरी, नरसिंह यादव, मोनिका रावत, आरती, अकबर हुसैन, आरिफ खान आदि सहित हजयात्री रहे।
बरेली,सौहार्द की मिसाल हज यात्रियों का रुख़्सती इस्तक़बाल हाजियो की विदाई पर भाईचारे का पैग़ाम।
बरेली हज सेवा समिति के तत्वाधान में बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आज़मीने हज का रुख़्सती इस्तक़बालिया प्रोग्राम किया गया।
समिति के संस्थापक पम्मी खाँ वारसी ने बताया कि 250 हज यात्रियों का काफिला आज लखनऊ हज हाउस के लिये ट्रेनों और अपने निजी वाहनों से रवाना हुआ, कल हज यात्रियों की फ्लाइट मदीने शरीफ़ के लिये उड़ान भरेगी, आज़मीने हज का हज पर जाने का सिलसिला 29 जुलाई तक जारी रहेगा।
नवाबगंज के आज़मीन मो. यूनुस, मुख्तरी बेगम, नन्हे बख्श ने कहा कि खुशकिस्मती से आज वो दिन आया हैं हम मक्का मदीने जा रहे हैं।
कटघर के आज़मीन शाहनवाज़ कुरैशी, चन्दा बी ने कहा कि काबे शरीफ़ में हम अपने वतन के भाईचारे और तरक़्क़ी के लिये दुआँ माँगेगे।
हिन्दू भाईयो ने किया फूलो की बारिश से हज यात्रियों का स्वागत, डॉ सीताराम राजपूत, सोनू मौर्य, प्रशान्त यादव, ठाकुर संतोष सिंह, गौरव शुक्ला, नितेश, मिंटू, इसराफिल खान राशमी, आमिर उल्लाह आशु, सैफ उल्लाह खान आदि ने जोरदार स्वागत किया, और सभी ने हज यात्रियों से सर पर हाथ रखवाकर दुआँ करने को कहा के हमारे भारत में हमेशा भाईचारा क़ायम रहे और हमेशा शांति सौहार्द रहे।
त्रिवेणी एक्सप्रेस से रेती मोहल्ला के हाफिज शेर खाँ, कुरैशा बी, मो. हनीफ सकलैनी, मो अकबर, शादमा, शहनाज़, नाफ़िज़ा, महमूद, आज़मनगर के महबूब, नूरी कुरैशी, गुलाबनगर के अल्लादीन आदि सहित 250 आज़मीने हज का काफ़िला हज हाउस के लिये रवाना हुआ।
इस्तक़बालिया प्रोग्राम में हाजी उवैस खान, हाजी यासीन कुरैशी, मोहसिन इरशाद, नजमुल एसआई खान, हाजी साकिब रज़ा खाँ, हाजी चाँद खान, अहमद उल्लाह वारसी, आमिर उल्लाह, अब्दुल वाहिद कुरैशी, हाजी अज़ीम हसन, हाजी अब्दुल लतीफ कुरैशी, निहाल खान, हाजी ताहिर आदि ने फूलो की बारिश कर इस्तक़बाल किया और हज यात्रियों के अज़ीज़दार बड़ी तादात में मौजूद रहे स्टेशन पर भीड़ रही और सभी नम आंखों से हज यात्रियों को रुख़्सती के साथ सलाम पेश करने की दरख्वास्त और दुआँओ की इल्तेजा की।