Gautam Adani : सिक्योरिटीज के बदले नहीं मिलेगा लोन क्रेडिट सुईस, सिटीग्रुप ने अडानी ग्रुप कंपनियों के बॉन्ड की वैल्यू कर दी जीरो
नई दिल्ली: दुनिया के दिग्गज कारोबारियों में शुमार गौतम अडानी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद मुसीबत में घिर गए हैं. अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट जारी है. हाल में ही गौतम अडानी ने अपनी फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज का 20,000 करोड़ रुपए का एफपीओ पूरी तरह सब्सक्राइब होने के बाद भी वापस लेने का फैसला किया है. दिलचस्प तथ्य यह है कि गौतम अडानी ने यह कहा है कि कंपनी के बोर्ड ने फैसला किया है कि शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच एफपीओ पर आगे बढ़ना नैतिक रूप से ठीक नहीं है.
Gautam Adani ने निवेशकों को संभावित नुकसान से बचाने के लिए इस एफपीओ को वापस लिया है. इस बीच एक बड़े घटनाक्रम के तहत क्रेडिट सुईस और सिटीग्रुप इंक ने गौतम अडानी ग्रुप की कंपनियों के सिक्योरिटीज को कॉलेटरल की तरह इस्तेमाल करने से मना कर दिया है.
आमतौर पर कंपनियां मार्जिन लोन आदि लेने के लिए गिरवी के रूप में इस तरह की सिक्योरिटीज रखती हैं. क्रेडिट सुईस और सिटीग्रुप जैसी कंपनियों ने अडानी के सिक्योरिटीज की वैल्यू जीरो कर दी है. क्रेडिट सुइस ने संकट के दौर से जूझ रहे Adani Group की कंपनियों के सिक्योरिटीज की वैल्यू जीरो कर दी है.
सिटीग्रुप इंक ने इस बारे में कहा है कि पिछले कुछ दिनों में अडानी ग्रुप द्वारा जारी गई की गई सिक्योरिटीज के भाव में काफी गिरावट दर्ज हुई है. Adani Group के शेयर और बॉन्ड की प्राइस हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट आने के बाद से बुरी तरह धराशाई हुए हैं और इससे अडानी ग्रुप की वित्तीय स्थिति बिगड़ सकती है.
बैंक ने एक इंटरनल मेमो में कहा है कि उसने गौतम अडानी द्वारा जारी की गई सभी सिक्योरिटीज की वैल्यू तुरंत प्रभाव से जीरो कर दी है. अमेरिका में ट्रेडिंग के दौरान भारतीय अरबपति कारोबारी गौतम अडानी की फ्लैगशिप फर्म की वैल्यू चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है. पिछले कुछ दिनों में Adani Group के शेयरों में आ रही भारी गिरावट की वजह से गौतम अडानी ग्रुप की मार्केट वैल्यू 92 अरब डॉलर तक घट गई है.
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन