गौकशी मे हुए चार कसाई.गिरफ्तार !
गौकशी मे हुए चार कसाई.गिरफ्तार,बरेली के फरीदापुर से जारी होता था बिक्री हेतु रू 120/00प्रति किलो गाय का.मास,शहर मे बिकता है रू 200/00 किलो मे गौमास,मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दुकान पर.बिकता हुआ बरामद किया गौमास,
मामला बरेली के थाना कोतवाली किला क्षूत्र के जसौली का, मामला जनपद.बरेली के थाना कोतवाली किला क्षेत्र के आधीन मुहलला जसौली मे कई सालो से प्रतिबंधित पशुओं का मास बिकने की सूचना थाना पुलिस को मिल रही थी।जिसे मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली किला पुलिस ने मौका ए वारदात पर मुहलला जसौली मे चल रही मीट की दुकान से पुलिस ने कई किलो गौमास को मय चार कसाईयो सहित मास बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया ।इस सनदरभ मे सीओ. किला सीमा यादव ने बताया कि यह चारों कसाई काफी लमबे अरसे से यह अवैध कारोबार कर रहे थे जो आज पकडे गए ।गिरफ्तार किए गए कसाईयों मे जुबैर पुत्र मो. युसूफ ,निवासी आजमनगर बरेली ,मो. शरीफ पुत्र मो. पप्पू , मो. सुहेल पुत्र अफसर निवासी लाल मस्जिद किला. बरेली ,हनीफ पुत्र यामीन निवासी मलूकपुर. पटी गली बरेली से गौमास बरामद हुआ है ।जिसे जाच हेतु भेजा गया है ।पकडे गए आरोपियों पर गमभीर धाराओं मे मुकदमा कायम किया गया है ।